नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय का जिलेवासियों से अपील, अधिक से अधिक मतदाता इस अभियान से जुड़े
हजारीबाग: विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के निमित्त दिनांक 09,13 एवं 20 नवंबर 2024 को सोशल मीडिया पर हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम इस प्रकार है:
अभियान का पहला दिन प्रथम चरण हेतु दिनांक 09.11.2024 को अपराह्न 12 बजे से अपराहन 2 बजे तक हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान चलाया जाएगा जिसमें जिला के सभी सरकारी कार्यालयों, सभी महाविद्यालयों, उच्च विद्यालयों सभी कोचिंग संस्थानों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG), सभी कार्यालयों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों, सभी पीएसयू, कारखानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के माध्यम से हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान व्यापक रूप से संचालित किया जाएगा।
#VoteDeneChalo अभियान अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए जागरुकता सामग्रियों को दिनांक 09.11.2024 को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेड्यूल करते हुए संध्या 05:00 बजे से 07:00 बजे के मध्य पब्लिक किया जाएगा।*
अभियान का दूसरा दिन हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान का द्वितीय चरण का आयोजन विधानसभा आम चुनाव, 2024 हेतु राज्य के प्रथम चरण में मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 13.11.2024 को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। दिनांक 13. 11.2024 को मतदान की तिथि है, अतएव जिले की सभी क्षेत्रों में एवं प्रत्येक घर के सदस्यों को इस दिन कोई भी परिवार/मतदाता भी अपने सोशल मीडिया अपने परिवारजनों, मित्रजनो एवं अपने परिचितों को वोट देने के लिए अपील करते हुए *#VoteDeneChalo* का इस्तेमाल कर उन्हेें प्रेरित कर सकते हैं। साथ ही मतदान के पश्चात भी अपनी व अपने परिवार के साथ सेल्फी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग *#VoteDeneChalo* के साथ अपलोड कर सकते हैं।
*अभियान का तीसरा दिन – *#VoteDeneChalo* अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन विधानसभा आम चुनाव 2024 हेतु मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 20.11.24 को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक चलाया जाएगा। आयोग द्वारा दिनांक 20. 11. 2024 भी मतदान हेतु निर्धारित तिथि है। राज्य के प्रत्येक परिवार/ मतदाता द्वारा उक्त तिथि को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर *#VoteDeneChalo* के साथ मतदान के लिए अपने परिवारजनों, मित्रजनों को परिवार सहित मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए अपील कर सकते हैं एवं मतदान के पश्चात सेल्फी लेकर भी सोशल मीडिया पर *#VoteDeneChalo* के साथ अपलोड कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदाता इस अभियान से जुड़े और इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने परिवार एवं मित्रजनों को प्रेरित करें और मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय का जिलेवासियों से अपील, अधिक से अधिक मतदाता इस अभियान से जुड़े
हजारीबाग: विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के निमित्त दिनांक 09,13 एवं 20 नवंबर 2024 को सोशल मीडिया पर हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम इस प्रकार है:
अभियान का पहला दिन प्रथम चरण हेतु दिनांक 09.11.2024 को अपराह्न 12 बजे से अपराहन 2 बजे तक हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान चलाया जाएगा जिसमें जिला के सभी सरकारी कार्यालयों, सभी महाविद्यालयों, उच्च विद्यालयों सभी कोचिंग संस्थानों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG), सभी कार्यालयों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों, सभी पीएसयू, कारखानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के माध्यम से हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान व्यापक रूप से संचालित किया जाएगा।
#VoteDeneChalo अभियान अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए जागरुकता सामग्रियों को दिनांक 09.11.2024 को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेड्यूल करते हुए संध्या 05:00 बजे से 07:00 बजे के मध्य पब्लिक किया जाएगा।*
अभियान का दूसरा दिन हैशटैग #VoteDeneChalo अभियान का द्वितीय चरण का आयोजन विधानसभा आम चुनाव, 2024 हेतु राज्य के प्रथम चरण में मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 13.11.2024 को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। दिनांक 13. 11.2024 को मतदान की तिथि है, अतएव जिले की सभी क्षेत्रों में एवं प्रत्येक घर के सदस्यों को इस दिन कोई भी परिवार/मतदाता भी अपने सोशल मीडिया अपने परिवारजनों, मित्रजनो एवं अपने परिचितों को वोट देने के लिए अपील करते हुए *#VoteDeneChalo* का इस्तेमाल कर उन्हेें प्रेरित कर सकते हैं। साथ ही मतदान के पश्चात भी अपनी व अपने परिवार के साथ सेल्फी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग *#VoteDeneChalo* के साथ अपलोड कर सकते हैं।
*अभियान का तीसरा दिन – *#VoteDeneChalo* अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन विधानसभा आम चुनाव 2024 हेतु मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 20.11.24 को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक चलाया जाएगा। आयोग द्वारा दिनांक 20. 11. 2024 भी मतदान हेतु निर्धारित तिथि है। राज्य के प्रत्येक परिवार/ मतदाता द्वारा उक्त तिथि को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर *#VoteDeneChalo* के साथ मतदान के लिए अपने परिवारजनों, मित्रजनों को परिवार सहित मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए अपील कर सकते हैं एवं मतदान के पश्चात सेल्फी लेकर भी सोशल मीडिया पर *#VoteDeneChalo* के साथ अपलोड कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदाता इस अभियान से जुड़े और इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने परिवार एवं मित्रजनों को प्रेरित करें और मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करें।