कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई।

 

संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल

 

जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने शहडोल जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत अमलई पोस्ट बलबहरा जनपद पंचायत बुढ़ार जिला शहडोल निवासी सीता चर्मकार पति स्वर्गीय दयाराम चौधरी ने आवेदन देकर बताया कि मेरे पति की मृत्य 4 माह पहले हो गई है। लेकिन मुझे आज तक संबल योजना के तहत सहायता राशि नहीं मिल पाई है। उनका कहना था कि मुझे संबल योजना के तहत सहायता राशि दिलाई जाए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में सूर्यकांत बैगा पिता स्वर्गीय श्री चमरू बैगा निवासी ग्राम पंचायत कंचनपुर जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि मेरे नाम से एक वर्ष पहले प्रधान मंत्री आवास सेन्सन हुआ था। लेकिन आवास बनाने हेतु मुझे अभी तक कोई किस्त नहीं प्राप्त हुई है। उनका कहना था कि मुझे आवास बनाने हेतु किस्तों का भुगतान कराया जाए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार कलेक्टर ने साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए अन्य लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment