लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
श्री राम फाइनेंस कंपनी के नाम से हजारों की ठगी, पीड़ित ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार
कटनी-कटनी जनपद की ग्राम पंचायत जोबी कला निवासी अनिल कचेर के साथ श्री राम प्राइवेट फाइनेंस कंपनी कटनी का एजेंट बनकर अज्ञात ने 8170 ₹ की ऑनलाइन ठगी की है। जिसकी शिकायत करने तीन दिन से दर दर की ठोकर खाने के बाद पीड़ित आज कटनी जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के पास पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई । अनिल ने अपने शिकायती आवेदन में बताया है कि उसने श्री राम फाइनेंस कंपनी से ट्रेक्टर फाइनेंस करवाया है जिसकी किस्त 8170 ₹ उसने फोन पे के माध्यम से मोबाइल नंबर 9088566489 पर दूसरे के मोबाइल से करवा दी है जिसका स्क्रीन शॉट भी उसके पास है। और जिस नंबर से फोन आया था की किस्त जमा कर दो वो नंबर भी उसके पास सुरक्षित है । ज्ञात हो कि आवेदक अनिल को ठगी का एहसास जब हुआ कि उसके पास श्री राम फाइनेंस कंपनी के एजेंट का फोन आया कि किस्त जमा नहीं हुई है ।