बिना रायल्टी (रमन्ना) एवं ओवरलोड ट्रक (डम्फर) कबरई क्षेत्र मे भर रहे फर्रराता
महोबा से ब्यूरो तीरथ सिंह
महोबा जनपद के कबरई थाना अंतर्गत चला रहे बिना रॉयल्टी (रमन्ना) ओवरलोड के ट्रको माफियाओं के द्वारा फर्राटे भर रहे हैं।
पता नहीं क्यो कबरई -सुराहा पुलिस प्रशासन इनके आगे क्यो नत्मत्सक है।
कबरई सुराहा रोड़ पत्रकार बंधु मौके की स्थिति जानने के लिए सुबह सुबह निकले तो तमाम ट्रक एवं डंम्फर ओवरलोड खनिज से लदे हुये मिले तभी ग्रामीणों की मदद से पता चला कि बिना रॉयल्टी एवं ओवरलोड करके ट्रक रोड में देर रात महोबा खनिज विभाग को चूना लगाने में लगे हुए हैं।
आज सुराहा कबरई रोड पर सुबह लगभग 10 बजकर 25 पर UP95 T 3091 हैवी ट्रक वाहन ड्राईवर सच्चू ने बताया कि कबरई क्रेशर से माल बिना रॉयल्टी ग्योड़ी ले जा रहे हैं। कुछ देर बाद ट्रक ड्राइवर सच्चू मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया, खनिज विभाग अधिकारी ने ट्रक को सुराहा चौकी दीवान के साथ अपने कस्टडी में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसको अपने साथ ले गये।