बसत सरगरा समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष का बसत में समाज बंधुओ ने किया स्वागत एवं अभिवादन
सरगरा समाज बसत के प्रबुद्धजन व युवाओं द्वारा सरगरा समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पढियार समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नियुक्ति होने के बाद प्रथम बार बसत आगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान समाज बंधुओं ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पढियार को शुभकामनाएं दी थी। वह समाज का युवा आपके नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में और प्रगति करेगा और समाज का नाम रोशन करेगा ऐसी आशा व्यक्त की। थी इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने बताया कि हम सब साथ मिलकर समाज को शिक्षा के क्षेत्र मैं एक नया मुकाम हासिल करवाएंगे वह हम सभी समाज बंधु एक साथ मिलकर समाज की एकता की मिसाल पेश करेंगे साथी उन्होंने बताया कि हम सभी समाज बंधु एक जाजम पर बैठ पूरे भारतवर्ष में सरगरा समाज की एकता का परिचय देंगे और समाज एक झूट होकर रहे इसी उद्देश्य के साथ में हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहूंगा। जयति भाई नारलाई, महेंद्र भाई घोनी, अर्जुन भाई सेपटावास, गोविंद भाई वडार, मंच संचालन देवेन्द्र घवल मुलेवा,
अमुत, अशोक, विनोद, कुयाराम, महेंद्र, किशोर, शंकरलाल, छगनलाल, राजु, भावैश, रमेश ,पविन, सुरेश, अरविंद , राहुल, रविन्द्र, राकेश, पिंटू, भंवरलाल, फुटरमल, सेसाराम, बाबुलाल, मुकेश, श्रवण, नारायण, विक्रम, समस्त आशापुरा नवयुवक मंडल बसंत