प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 11 नवम्बर को
===
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
प्राचार्य संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शहडोल ने जानकारी दी है संभागीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शहडोल में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 11 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
उन्होंनें बातया कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिस मेले में व्हीई. कॉमर्शियल व्हीकल एलटीडी देवास, भगवती इंडिया मोटराइज प्राईवेट लिमिटेड शहडोल, टाटा मोटर्स पंतनगर, पॉलीरब कॉपर प्राईवेट लिमिटेड गुजरात अमाजॉन सूरत अहमदाबाद, विक्रांता इंटरप्राइजेज कम्पनियां मेले में सम्मलित हेांगी। आयोजित मेले में आईटीआई एवं नॉन आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है।
अभ्यर्थी मेले मे उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 11 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।