कांकेर जिले मे परलकोट क्षेत्र मे बहुत सारे कृषि दुकानो मे धल्ले से बिक रहा है काला सोना नकली होमोक्र ऐसिड जिसमे कोई भी कंपनी का मोहर नही है और नकली दवाई, नकली जाईम जो की छत्तीसगढ सरकार द्वारा कोई भी परमिशन लेटर नही होने के बावजूद भी कुछ ग्रामीण शहरी क्षेत्र मे कुछ छोटे दुकानदार द्वारा भी अपने मोटे कमाई के चक्कर मे अधिक मुनाफा कमाने के लिए भोले भाले किसानो का शोषण किया जा रहा है कुछ किसान नेता द्वारा बरिष्ट कृषि विभाग पखांजूर मे शिकायत पत्र लेटर भी दिया गया जिसमे SADO नवलू नेताम द्वारा काहा गया है की ऐसे दुकानदार जो डूबलीकेट माल बेचकर हमारे किसानो को लूटने है बैसे दुकानदारो के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान सील किया जाऐगा अब देखना है की अधिकारीयो द्वारा क्या कारवाई होता , ब्यूरो चीफ राकेश मित्र, जिला कांकेर