ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
जगदलपुर यह घटना आज दिनांक9/11/2024सुबह 7:00 बजे गीदम रोड शीतल होटल के सामने की घटना है जिसमें एक नौजवान युवक गोली दवाई के नशे में चूर आम जनों के लिए दहशत का कारण बना हुआ था आने जाने वाली गाड़ियों को स्कूल के बच्चों को डरा और धमका रहा था जय श्री राम के नारे लगा रहा था और पागल जैसी हरकत कर रहा था जैसा कि बीते दिनों में देखने को आया है कि हमारी आज की नई जनरेशन गोली दवाई की गिरफ्त में बूरी तरीके से जकड़ी हुई है हम क्या दे रहे हैं अपने युवा पीढ़ी को नशा एवं अंधभक्ति जातिवाद की ओर हम स्वयं धकेल रहे हैं शर्म आनी चाहिए हमें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त इन दवा के सौदागरों के द्वारा विक्रय किया जा रहा है जिसका परिणाम हमारे और आपके सामने है आधे घंटे तक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी तत्पश्चात पुलिस की फिटनेस के बाद युवक को काबू में किया गया बस्तर क्षेत्र में गोली एवं दवाई के नसों में लगाम नहीं लगी है आज भी युवा नशे की धुन में घूम रहे हैं प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए🙏