गया में महर्षि मोडनसेन जी महाराज जयंती समारोह सह शोभायात्रा का आयोजन

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल

गया में महर्षि मोडनसेन जी महाराज जयंती समारोह सह शोभायात्रा का आयोजन।

 

आज दिनांक 11/11/2024को कान्यकुब्ज हलवाई महासभा द्वारा हलवाई समाज के कुलगुरु महर्षि मोडनसेन महाराज जी की जयंती गया में मनाया गया। भव्य शोभायात्रा टेकारी रोड हलवाई धर्मशाला से निकलकर पीर मंसूर रोड धर्मसभा भवन आया। धर्म सभा भवन में बिहार सरकार के मंत्री Dr प्रेम कुमार एवम मुख्य अतिथि श्री मति नैना देवी जिला परिषद के अध्यक्ष का सम्मान अंग वस्त्र एवम मोमेंटो देकर किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हलवाई समाज के हजारों महिलाए एवम पुरुष शामिल हुए। गया जी कान्यकुब्ज हलवाई महासभा के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव मनोज कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार हलवाई, रविंदर कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, राजीव रंजन, उप सचिव महेश कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, रजनीश कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे। आज महर्षि मोडनसेन महाराज जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।

Leave a Comment