SDM व CO सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ दस वर्षीय रोहित का अन्तिमसंस्कार,छावनी में तब्दील रहा गांव
लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेकीकुण्डा निवासी मुन्नूलाल भार्गव के 10 वर्षीय पुत्र रोहित का शव शनिवार को गांव निवासी बच्चा लाल वर्मा के गन्ना लगे खेत से बरामद होने के बाद से उपजे हालात व पुलिस कार्रवाई से नाराज़ परिजनों से लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था। जिसके चलते रविवार को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा हाइवे जाम करने का भी असफल प्रयास किया गया। सोमवार को शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने अन्तिमसंस्कार करने से इनकार कर दिया। वहीं शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए सीओ व एसड़ीएम धौरहरा मौके पर पहुंच गए और तनाव की स्थिति देखते हुए 5 थानों की पुलिस तैनात कर दी गयी। परिजन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। एसडीएम के मुआवजा दिलाने और हर सम्भव मदद के आश्वासन पर परिजन राजी हो गए। और करीब दोपहर एक बजे अंतिम संस्कार किया गया।
इस मामले में जानकारी देते हुए तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल ने बताया कि परिजनों को आर्थिक सहायता व आवास दिलाने पर सहमति बनी है। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता