विकासखंड कमासिन में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित।
बांदा 26 दिसंबर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा विकासखंड कमासिन में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव में आयोजित की गई जिसमें कबड्डी में वीरा वॉलीबॉल में पाली की टीम ने जीत हासिल की।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल के द्वारा ग्रामीण खेल लीग के तहत विकासखंड कमासिन के कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव में आयोजित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णावतार चतुर्वेदी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ,सतीश कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल कर खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी के द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों का परिचय कर खेल की शुरुआत की प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर, तथा सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के बीच आयोजित की गई जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, गोला फेंक ,चक्का फेंक, लंबी कूद, कुश्ती, आदि की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें ग्रामीण खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना दमखम का परिचय दिया प्रतियोगिता में 100 मीटर सीनियर में आदित्य प्रथम, जूनियर में मनोज कुमार प्रथम, सीनियर वर्ग बालिका में हेमलता प्रथम, जूनियर बालिका मनोरमा प्रथम, सब जूनियर बालिका खुशी प्रथम,कबड्डी में ग्राम पंचायत बीरा की टीम तथा वॉलीबॉल में ग्राम पंचायत पाली अब्बल रही। गोला फेंक में प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में अभिषेक चक्का फेंक में संत कुमार प्रथम बैडमिंटन में अभय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कुश्ती में कन्हैया सिंह ने बाजी मारी। कार्यक्रम के समापन पर ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र कुमार गर्ग एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक रक्षक दल अधिकारी के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान व्यायाम शिक्षक विनय सिंह राजेंद्र यादव, जितेंद्र, आनंद सिंह गौतम, रामचंद्र, महेश यादव, राकेश कुमार, कमल यादव, अरविंद कुमार, के द्वारा सक्रिय योगदान दिया गया। वही कार्यक्रम का सफल संचालन उमानंद सिंह ने किया।
*बांदा से संवाददाता* -विनय सिंह की रिपोर्ट