कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम: 61 आवेदनों की हुई सुनवाई

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम: 61 आवेदनों की हुई सुनवाई-

नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट

मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुना गया और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली इस जनसुनवाई में आज 61 आवेदकों के प्रकरणों पर सुनवाई हुई। अपर कलेक्टर डीके सिंह ने आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया और पुराने प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, सिटी मैजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment