गोंदिया मे राहुल गांधी कीं चुनावी सभा पचास हजार कार्यकर्ता सम्मलीत हुये.
गोंदिया – कल 12/7/2024 को गोंदिया मे महाविकास आघाडी उमेदवार के चुनाव प्रचार के लिये काँग्रेस के नेता राहुल गांधी कु जण सभा हुयी, गोंदिया जिल्हे मे चार विधानसभा सभा आते है, जिसमे मोरगाव अर्जुनी से काँग्रेस उमेदवार दिलीप बनसोड, आमगाव से पुराम, गोंदिया से गोपालदास अग्रवाल और तिरोडा से महाविकास आघाडी घटक दल राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार गट से रविकांत ( गुड्डू ) बोपचे है. महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना भाऊ पटोळे भी सभा मे उपस्तित थे, नाना भाऊ पटोले ने अपने भाषण मे गोंदिया जिल्हे का विकास पर जोर दिया, उन्होने नाम न लेते हुये प्रफुल पटेल पर कटाक्ष किया कीं खुद को विकास पुरुष कहलाने वालो ने जिल्हे कीं हालत बद से बत्तर कर दी है, गोंदिया जिल्हे मे किसी भी प्रकार का विकास देखणे को नहीं मिलता, रोड पर गड्डे ही गड्डे नजर आते है,गोंदिया जिल्हे मे धान किसान, व्यापारी, और तो और पढे लिखे नवजावन भी बेरोजगार है, इनके तरफ ध्यान न देते हुये खुद अपने फायदे के लिये यहा राजनीती करते है, नाना पटोले ने कळे शब्दो मे कहा कीं वे गोंदिया जिल्हे के विकास मे कोई बाधा डालेंगे तो जिल्हे कीं जनता उन्हे माफ नहीं करेंगी, अभि तक उनकी मनमानी चली है अब नही चलेगी.
काँग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन मे मोदी सरकार पर जम कर बरसे, मोदी सरकार ने किस तरह महाराष्ट्र मे लगणे वाले उद्योग को गुजरात ले गये, किस तरह अडाणी, और अंबानी के लिये मोदी सरकार काम करती है, अडाणी का कर्जा माफ करती है और किसानों को कर्जा माफ नही होता, किसानों के माल को उनका भाव नहीं मिलता, GST के नाम पर सरकार गरीब जनता और व्यापरिओ से पैसा उगाई करती है और अडाणी और अंबानी का कर्ज माफ करती गई, बेरोजगार युवको को रोज नही है,जनगणना देश मे जरुरी है, OBC समाज इस देश मे जादा होणे के बावजुद भी नौकरी मे उनकी हिस्सेदारी कम है इस लिये देश मे जनगणना होनी चाहिये, उन्होने गोंदिया जिल्हे केऔर भंडारा जिल्हे के सभी उमेदवारो को जिताने कीं अपील जनता से कीं, राहुल गांधी ने यहाँ आये हुये सभी कार्यकर्ताओ को अपील करते हुये कहा कीं महाराष्ट्र के इस विधानसभा मे BJP को सबक सिखाना जरुरी है तभी महाराष्ट्र का विकास होगा. BJP नफरत कीं राजनीती करती है, और काँग्रेस कीं भाई चारे कीं राजनीती करती,इस सभा स्थल पर करीब करीब पचास हजार कार्यकर्ता राहुल गांधी और महाराष्ट्र जे भावी मुख्यमंत्री नानाभाऊ को सुनने आये थे,
प्रवीण शेंडे
ब्युरो चीफ गोंदिया.
मो. 9834486558.