प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। डायट परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल ने विजेता बच्चों को मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया। बतादें कि आयोजित प्रतियोगिता में जिले के दसों ब्लाक के करीब 15 सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। संपूर्ण परिणाम के आधार पर करमा ब्लाक प्रथम, घोरावल ब्लाक द्वितीय व चोपन ब्लाक तृतीय स्थान पर रहा। प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर रेस में चतरा के आदर्श प्रथम, घोरावल के कौशर द्वितीय व करमा के शिवम तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में राबर्ट्सगंज के शुभम प्रथम, करमा के शुभम राजवाड़ा द्वितीय व घोरावल के अविनाश तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 व 100 मीटर रेस में बभनी की ममता, 200 मीटर में दुद्धी की प्रियंका, 400 मीटर में घोरावल की ज्योति व लंबी कूद में घोरावल की ज्योति और खोखो में चोपन की बालिकाएं अव्वल रहीं। इसी तरह अन्य प्रतियोगिताओं में भी तमाम बच्चों का दबदबा रहा। इस मौके पर एबीएसए विश्वजीत कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश पांडेय, संतोष कुमारी, अभिषेक मिश्रा, सूर्य प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, रंजना सिंह, अशोक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।