विवाद कर रहे 12 लोगों का शांतिभंग में चालान
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को विवाद कर रहे 12 लोगों को पुलिस ने शांति भंग की धारा
चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पड़वनिया गांव के रहने वाले राम सकल और दूसरे पक्ष से अनिल कुमार आपस में कहासुनी-मारपीट कर लिए थे। दोनों पक्षों ने अपनी अपनी तहरीर दी। दोनों पक्ष के घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया और दोनों पक्षों से एनसीआर दर्ज कर लिया गया। अशांति उत्पन्न करने के मामले में राम सकल और दूसरे पक्ष से अनिल कुमार का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। बेलवनिया गांव में मछली मारने को लेकर दो पक्ष आपस में विवाद व हाथापाई कर लिए। एक पक्ष से विजय शंकर, रिंकू तथा रविंदर और दूसरे पक्ष से रामजतन, कलरूतथा फिरोज विवाद कर लिए। हाथापाई पर उतारू हो गए। अशांति का माहौल देखते हुए इन सभी छह लोगों का भी शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। कड़िया-परसिया गांव में एक ही जमीन पर अपना अपना दावा करने को लेकर दो पक्षों ने विवाद कर लिया। कड़िया परसिया गांव के रहने वाले राम सिंह पुत्र स्व छोटेलाल तथा दूसरे पक्ष से घोरावल करबा के वार्ड नंबर 9 चांदी मोड़ के पास के रहने वाले हर्षवर्धन, अंकित कुमार तथा अर्जुन प्रसाद का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया