निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें अपील समिति सदस्य के रिक्त पद पर निर्वाचन कराए जाने हेतु कलेक्टर कटनी को लिखा पत्र

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

 

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें अपील समिति सदस्य के रिक्त पद पर निर्वाचन कराए जाने हेतु कलेक्टर कटनी को लिखा पत्र

 

कटनी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें अपील समिति के सदस्य के रिक्त पद पर निर्वाचन कराते हुए पद शीघ्र भरे जाने हेतु कटनी जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को पत्र प्रेषित किया है । नगर पालिक निगम कटनी में अपील समिति का निर्वाचन किया गया था, जिसमें मथुरा तिवारी एडवोकेट अपील समिति के सदस्य निर्वाचित हुए थे । स्व. मथुरा तिवारी का आकस्मिक निधन हो जाने से वह पद लगभग एक वर्ष से रिक्त है ,नगरपालिक निगम कटनी में अपील समिति का पद रिक्त होने से कटनी शहर के नागरिकों द्वारा प्रस्तुत अपीलों का निर्णय नहीं हो पा रहा है जिससे जनसामान्य एवं जनप्रतिनिधयों में आक्रोष व्याप्त हो रहा है, अपील समिति के सदस्य के रिक्त पद पर अतिशीघ्र निर्वाचन कराया जाना आवश्यक है मनीष पाठक नें निर्वाचन की प्रक्रिया अतिशीघ्र कराये जाने हेतु कलेक्टर कटनी को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है ।।

Leave a Comment