वृक्ष हमारे जीवन साथी – रणजीत यादव

जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्द उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या परिसर के अश्वशाला के सामने दो पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण भी करना भी अत्यंत जरूरी है! उन्होंने कहा कि पौधरोपण की यह मुहिम चलती रहेगी। इस मौके पर पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने, ट्री गार्ड लगाने,पानी डालने में पार्षद अखिलेश पांडेय, कृषि विभाग में नियुक्त विनय कुशवाहा,उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह घुड़सवार पुलिस के आरक्षी दुर्गेश यादव,आरक्षी आलोक व नगर निगम के कर्मचारी संजय और रवि ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Comment