खबर सहारनपुर के सरसावा थाने से
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा जेल से बाहर हिस्ट्रीशीटरो व छोटा/बडा अपराध करने वालों पर हुए और अधिक सख्त
थाना सरसावा में हाजिर हुए जेल से बाहर अपराधी,कभी भी अपराध ना करने की खाई कसम
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा हिस्ट्रीशीटरो एवम जेल से बाहर अपराधियों पर हुए और अधिक सख्त
थाना सरसावा क्षेत्र के नशा तस्कर,लूट,गौकशी करने वाले एवम चोरों की थाना सरसावा में हाजिरी
थाने में हाजिर हुए एक दर्जन से अधिक अपराधियों को थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की सख्त हिदायत,किसी भी अपराध में लिप्त पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
अपराध करने वालो से इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशो के चलते पुलिस अपने हिसाब से निपट रही है।एसएसपी व एसपी देहात के दिशा निर्देश पर क्षेत्र में जेल से बाहर रह रहे गौकशो, हिस्ट्रीशीटर,लूटेरो,नशा तस्करो एवम चोरी की घटनाओ में लिप्त अपराधियों की थानों में हाजिरी लगाने के बाद थाना प्रभारियों द्वारा सख्त हिदायत भी दी जा रही है,कि भविष्य में कोई भी अपराध ना करें अन्यथा होगी कडी कार्यवाही।तीन दिन से लगातार थाना सरसावा क्षेत्र में रह रहे एक दर्जन से अधिक गैंग लीडरो,गौकशो,लूटेरों व नशा तस्करी करने वालो को थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी,कि आप समय समय पर थाने में आकर हाजिरी लगाए एवम भविष्य में कोई भी अपराध से सम्बंधित ऐसा काम ना करें जो आपको या फिर आपके परिवार के किसी भी सदस्य को कठिनाई उठानी पडे,इज्जत की जिंदगी जिओ,मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करो अन्यथा होगी कडी कार्रवाई।साथ ही साथ उन्होंने सभी को यह भी कहा,कि यदी उनके थाना क्षेत्र में किसी अन्य अपराधी की अपराध करते हुए सूचना भी मिले,तो उन्हें तत्काल दे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़