खबर सहारनपुर के नगर निगम सहारनपुर
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की शिकायत के बाद आनंद नगर पार्क में पेड़ो की छंटाई का काम मशीनों से हुआ शुरु,सोमवार से दबनी वाला कब्रिस्तान में सफाई/झाड़ी कटान का होगा काम,बूढ़ी माई से बंजारा के मरकस तक नाला सफाई का भी हुआ शुरु काम,आनंद नगर पार्क के सामने led लगनी हुईं शुरू..
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की नगर आयुक्त और मेयर से शिकायत के बाद आज आनंद नगर पार्क में पेड़ो की छंटाई का काम शुरू हो गया पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि इस पार्क की सोलर लाइट्स घने पेड़ो की वजह से चल नहीं रही थी आने वाला समय सर्दी का हैं और कोहरा रहेगा समय रहते पेड़ो की छंटाई से सारी सोलर लाइट्स चालू हो गई,पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि सोमवार से अंबाला रोड नगर निगम के कब्रिस्तान में सफाई/झाड़ियों का कटान का काम शुरू होगा,आज बूढ़ी माई से बंजारा मरकज तक के नाले की सफाई नाला गैंग से करवाई गई और आनंद नगर पार्क के सामने प्रदीप जैन के आवास के बाहर की led लाइट्स को भी लगवाई गई पार्षद मंसूर बदर ने मेयर डॉक्टर अजय सिंह,नगर आयुक्त संजय चौहान, अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार का क्षेत्रीय लोगो की और से धन्यवाद किया इस मौके पर नासिर खान,मारूफ बदर,प्रदीप जैन, आज़म भाई,रविश कुरैशी, दानिश कमाल अंतर्राष्ट्रीय शायर, लाखन, वसी उर रहमान,रईस साहब,जुनेद,बिलाल अंसारी,इमरान मंत्री,सुहेल खान मौजूद रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़