Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चंदौली जिले में मुगलसराय कस्बे होते हुए चंधासी, दुलहीपुर से पड़ाव चौराहे तक बनने वाली सिक्स लेने सड़क को लेकर काम को तेजी देने की कोशिश हो रही है।जिले में मुगलसराय कस्बे होते हुए चंधासी, दुलहीपुर से पड़ाव चौराहे तक बनने वाली सिक्स लेने सड़क को लेकर काम को तेजी देने की कोशिश हो रही है। सड़क के काम में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए लेकर गोधना मोड़ तक निर्माणाधीन सिक्स लेन के विस्तारीकरण के लिए बृहस्पतिवार को स्थानीय बाजारों में नापी हुई। सड़क के चौड़ीकरण के लिए जीटी रोड के किनारे दुकानों पर कार्यदायी संस्था एप्को के कर्मचारियों ने लाल निशान लगाकर सबको यह संकेत दे दिया कि कहां तक तोड़फोड़ की जानी है। पड़ाव से लेकर गोधना मोड़ तक सड़क के किनारे बसे और रोजी-रोजगार करने वाले दुकानदारों की धुकधुकी बढ़ गई है, क्योंकि अब सड़क के काम को जल्द पूरा करने का दबाव बन रहा है तो कार्यदायी संस्था एप्को के कर्मचारी भी ताबड़तोड़ कार्रवाई के मूड में दिख रहे हैं।कार्यदायी संस्था के जीएम सुनील राठौड़ ने यह भी साफ साफ बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। वहीं निजी जमीन पर बनी दुकानों के अधिग्रहण करने पर उनके मालिकों उचित मुआवजा दिया जाएगा। यही सरकार व प्रशासन के द्वारा पॉलिसी बनायी गयी है। उसी के हिसाब से काम होगा।