अर्बुदा माताजी के वार्षिक उत्सव पर भजन संध्या महा प्रसादी कार्यक्रम संपन्न हुआ

आज दिनांक 15/11/2024 को कोसेलाव गांव में (परमार (मेघवाल )समाज) की कुलदेवी मां अर्बुदा माताजी के वार्षिक उत्सव पर भजन संध्या एवं प्रसादी कार्यक्रम में भोपाजी प्रकाश जी, कोटवाल प्रताप जी की उपस्थिति में श्री हरिशंकर मेवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी सुमेरपुर, जिला परिषद पाली,पूर्व प्रधान सुमेरपुर ने शिरकत की और कोसेलाव गांव के परमार परिवार मेघवाल समाज ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत कर माला साफा पहनाया इस कार्यक्रम में हरिशंकर मेवाड़ा ने भोपाजी प्रकाश जी,कोटवाल प्रताप जी को अर्बुदा माताजी के वार्षिक उत्सव वह भजन संध्या के शानदार आयोजन की शुभकामनाएं दी इस उपलक्ष में साथ में पधारे नगर पालिका पार्षद चतराराम जी मेघवाल, कैलाश गोयल,कमलेश चौहान,सुरेश भार्गव एवं आयोजन करता गणेश भाई,मांगीलाल,मंशाराम, इंडाराम जी,राकेश, जितेंद्र, ताराराम,मानचुक भाई, मदनलाल, वक्ताराम जी,विनोद, पटु भाई, रमेश भाई , आदि उपस्थित रहे

 

 

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment