
जनजातीय गौरव दिवस, इतिहास के एक बड़े अन्याय को दूर करने का है ईमानदार प्रयास
: प्रधानमंत्री श्री मोदी
….
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
भगवान बिरसा मुंडा ने मातृभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व बलिदान दिया
संभागीय मुख्यालय शहडोल के बाणगंगा मैदान में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग दिलीप जायसवाल, सांसद सीधी संसदीय क्षेत्र डॉ राजेश मिश्रा, अध्यक्ष केाल विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल, विधायक विधानसभा क्षेत्र जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर मनीशा सिंह, विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी शरद कोल, विधायक श्री विसाहू लाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, योजना समिति के सदस्य कमल प्रताप सिंह, अमिता चपरा सहित अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।
जनजातीय संस्कृति के अनुरूप बीरनमाला पहनाई गई तथा गुदुम नृत्य, ज्ञानोदय विद्यालय के 20 सदस्यीय दल द्वारा शैला नृत्य तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंचनपुर की छात्राओं के दल ने जय जय बिरसा मुंडा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।