इस समय जनपद भर में एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह व आकाश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर चोर परवीन उर्फ प्रवीण उर्फ काला पुत्र लाल सिंह उर्फ लीला निवासी ग्राम चकदेवली को चेकिंग के दौरान बेहट रोड भारत पेट्रोल पंप के सामने मढ़ जाने वाले रास्ते से चोरी की ज्वैलरी एक जोडी सोने के कुंडल,एक जोड़ी पाजेब,एक पेंडिल एवम 990 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पडा।जबकि कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक मान सिंह एवम अमरीश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए गोपाल नगर निवासी अर्जुन व उसके परिवार वालों पर धारदार हथियारो से हमला बोलकर फरार हुए तीन हमलावरो विनोद शर्मा पुत्र देशराज शर्मा,मानव शर्मा पुत्र विनोद शर्मा एवम अजय शर्मा पुत्र अशोक शर्मा तीनों ही निवासी गोपाल नगर,पीर वाली गली को पीर वाली गली से गिरफ्तार किया।इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए आबकारी अधिनियम के मामले के एक शातिर वारंटी सुरेश पुत्र यशपाल निवासी ग्राम आभा को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान ने मय हमराही फोर्स के साथ एक ऐसे अभियुक्त ज़ुबैर उर्फ आहन अंसारी पुत्र भूरा निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद को गिरफतार किया,जिसने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद योण शोषण करते हुए उसकी अश्लील फोटो विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी,जिसे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने छुटमलपुर कट के पास गांव रेडी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास चारण ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे आबाद पुत्र निन्ना उर्फ नूर मौहम्मद निवासी ग्राम भनैडा खास को गांव मकबरा रजवाहे की पुलिया से झबरैडा रोड के सामने से गिरफ्तार किया।और यही नहीं थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम की अभद्र टिप्पणी करने वाले अनस पुत्र शराफत निवासी अम्बेहटापीर को किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़