जयंती पर याद किए गए भगवान बिरसा मुण्डा

जयंती पर याद किए गए भगवान बिरसा मुण्डा

 

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

सोनभद्र। सदर तहसील के गुलरहवा गांव में शुक्रवार की देर रात अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी विरसा मुण्डा की जयंती मनायी गई। मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल खरवार व विशिष्ट अतिथि सपा के जिला उपाध्यक्ष डा लोकपति सिंह पटेल, करमा ब्लाक प्रमुख सीमा कोल, डा भागीरथी मौर्य, मनोज सिंह पटेल आदि ने भगवान मुण्डा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद छोटेलाल खरवार ने आदिवासियों के भागीदारी और हिस्सेदारी की वात किया। विशिष्ट अतिथि डा पटेल ने बिरसा मुण्डा के संघर्षो को याद किया। वाद उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग, आदिवासियों के जल, जंगल व जमीन सहित खनीज सम्पदा को पूंजीपतियों के हाथों में वाटने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर मनोज कुशवाहा, वासदेव कोल, राजेश गोड, लालवहादुर पाल, गुलाव देशमुख आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment