जनपद बाँदा:-
अज्ञात कारणों के चलते महिला ने बच्चे को लेकर कुएं में लगाई छलांग बच्चे की मौत महिला जिला अस्पताल में भर्ती ।
बाँदा :-
जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ कुएं में छलांग लगा दी। आनन फानन में लोगों ने महिला और बच्चे को घंटों मशक्कत के बाद कुएं से निकाला। दोनो को जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला घरेलू कलह से परेशान थी जिससे यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के पथरा गांव का है।यहां रहने वाली कलावती आज सुबह अपने मासूम के बच्चे के साथ कुएं में कूद गई। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। कलावती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
मृतका के पति राजकुमार ने बताया कि खाना बनाने को लेकर कलावती पिछले 1 हफ्ते से नाराज थी। घर में प्रतिदिन कलह मचाए हुई थी। आज अचानक उसको फिर किसी बात पर गुस्सा आया और देखते ही देखते उसने पहले बच्चे को कुएं में फेंका और फिर खुद कूद गई। घर वालों ने किसी तरह दोनों को कुएं से बाहर निकाला बच्चे की मौत हो चुकी थी। और कलावती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा,राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल