डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास समिति की बैठक

 

रिपोर्टर अनिल सोनी

 

ब्यूरो चीफ बहराइच

 

 

बहराइच 17 नवम्बर। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास समिति की प्रधान ट्रस्टी/अध्यक्ष/जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में न्यास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मा. मुख्यमंत्री घोषणान्तर्गत राज्य योजना वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल के पर्यटन विकास एवं जीर्णाेद्धार हेतु कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में सी.एण्ड डी.एस. यूनिट 44 एवं उ.प्र. जल निगम, अयोध्या द्वारा पूर्ण कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में सम्ब्न्धित अभियन्ता द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।

प्रश्नगत योजना के प्रभावी संचालन व रखरखाव के दृष्टिगत पर्यटन निदेशालय, उ.प्र. द्वारा नामित सक्षम/अनुभवी फर्म कन्सलटेन्सी फर्म के.पी.एम.जी. कन्सलटेन्सी की लखनऊ से आयी प्रतिनिधि सुश्री लिप्सा साहू द्वारा स्मारक स्थल पर पूर्ण कराये गये कार्यों संचालन एवं रख-रखाव हेतु कन्सलटेन्सी फर्म द्वारा तैयार गये आर.एफ.पी./आर.एफ.क्यू. का प्रस्तुतीकरण महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास, समिति के समक्ष प्रस्तुतीकण किया गया। प्रस्तुतीकरण के दौरान समिति के सदस्यों की ओर से संशोधन हेतु प्राप्त सुझावों के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि संशोधित आर.एफ.पी./आर.एफ.क्यू. पर्यटन सूचना अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाय।

योजनान्तर्गत पूर्ण कराये गये कार्यों को हैण्डओवर करने के सम्बन्ध में पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय समिति के निरीक्षण में पायी गयी कमियों को कार्यदायी संस्था द्वारा दूर कर दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि एक बार पुनः जनपद स्तरीय समिति से स्थलीय निरीक्षण कराकर पयर्टन सूचना अधिकारी हैण्डओवर कर लें तदोपरान्त पर्यटन निदेशालय से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास, को हैण्डओवर करने की कार्यवाही पूर्ण की जाय। श्री सुहेलदेव स्मारक समिति, बहराइच द्वारा अति विशिष्ट अतिथि गृह का नाम वीरेन्द्र विक्रम सिंह के नाम पर रखे जाने पर चर्चा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने पश्चात महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर महाराजा सुहेलदेव स्मृति न्यास के उपाध्यक्ष यशवेन्द्र विक्रम सिंह, सीडीओ मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदरी राकेश मौर्या, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी प्रान्तीय खण्ड, वरिष्ठ कोषााधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, पर्यटन सूचना अधिकारी सहित सीएनडीएम के अभियन्ता व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

राजकीय आईटीआई में 19 नवम्बर को आयोजित होगा एक दिवसीय रोज़गार मेला

बहराइच 17 नवम्बर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 19 नवम्बर 2024 को कैम्पस प्लेसमेंट के तहत राजकीय आईटीआई परिसर बहराइच में आयोजित एक दिवसीय रोज़गार मेले में एन.ए.पी.एस. अन्तर्गत लर्न एण्ड अर्न प्रोग्राम के तहत मैकेट्रानिक्स में 02 वर्षीय डिप्लोमा करने हेतु टाटा मोटर्स पंतनगर द्वारा आईटीआई की दो वर्षीय व्यवसायों के उत्तीर्ण ऐसे सभी बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य है, का चयन किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में नियोजक कम्पनी द्वारा आयोजित टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के चयन पर विचार किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि एससीवीटी व्यवसायों के ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होंने विगत माह अक्टूबर में अपना फाइनल एग्जाम दिया है तथा उनका अभी तक परीक्षाफल नहीं आया है, ऐसे छात्र-छात्राएं भी रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को 19 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 09ः00 बजे अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के अभिलेखों की छाया प्रति के साथ राजकीय आईटीआई परिसर बहराइच में उपस्थित होना होगा।

Leave a Comment