दार्जिलिंग में शुरू हुई टॉय ट्रेन परिसेवा, पर्यटकों में खुशी

कौशिक नाग-कोलकाता

चार महीने बाद दार्जिलिंग में टॉय ट्रेन शुरू होने से यात्रियों में खुशी देखी गयी. हाल के दिनों में आयी प्राकृतिक आपदा के कारण टॉय ट्रेन परिसेवा को बंद कर दिया था. रविवार सुबह 35 यात्रियों को लेकर न्यूजलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए ट्रेन रवाना हुई. कटिहार डिविजन के डीआरएम सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. पिछले जुलाई महीने से टॉय ट्रेन परिसेवा बंद कर दी गयी थी. दार्जिलिंग आनेवाले पर्यटक इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे. ठंड के मौसम से पहले ट्रेन परिसेवा स्वाभाविक होने पर पर्यटक भी खुश हैं. डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रकृति के आगे सभी को हार मानना होता है. इच्छा होने के बावजूद टॉय ट्रेन को नहीं चलाया जा सका था. पिछले चार महीने से यह सेवा बंद थी. ठंड के मौसम में परिसेवा शुरू करने से हम सभी खुश हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह भू-धंसान होने के कारण काफी नुकसान हुआ था. इसकी मरम्मत कराने और कई बार परीक्षण कर टॉय ट्रेन परिसेवा शुरू की गयी है.

Leave a Comment