अयोध्या धाम से निकली भरत यात्रा नन्दीग्राम में भव्य स्वागत

अयोध्या। 53 वर्ष पूर्व से निकल रही श्री भरत यात्रा रविवार को अयोध्या धाम के श्री मणिराम दास छावनी से गाजे बाजे के साथ श्री भरत जी व शत्रुघ्न के स्वरूप की झांकी लेकर चित्रकूट के लिए रवाना हुए। पहले पड़ाव में यात्रा भरतकुंड के नन्दीग्राम स्थित दक्षिण मुखी प्राचीन भरत गुफा व श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर परिसर में पहुंची जहां पर पूर्व से तैयारी करते हुए संत परमात्मा दास और बाल कथा व्यास संपूर्णानंद तिवारी द्वारा यात्रा का स्वागत अभिनन्दन करते हुए श्री भरत और शत्रुघ्न जी की आरती उतारते हुए पूजन किया तत्पश्चात मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयन दास की आरती पूजन करते हुए मंदिर परिसर में जय श्री राम की जय घोष होती रही। उसके बाद मंदिर परिसर में सभी रामभक्त नाचते गाते और झूमते नजर आए। उसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का प्रसाद लेकर यात्रा नन्दीग्राम भरतकुंड में रवाना होकर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में स्थित राम आसरे बगिया धांधे बाबा जा पहुंची वहां पर भजन कीर्तन सहित कथा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा आई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दिया। जिसके बाद महंत कमल नयन दास जी द्वारा भगवान श्री राम और श्री भरत की कथा को सुनाई गई। तत्पश्चात भंडारे का प्रसाद वितरण शुरू किया गया जिसमें हजारों की संख्या में साधु-संतों व स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद यात्रा वहां से रवाना होकर सुल्तानपुर जनपद के लिए निकल पड़ी। रात्रि विश्राम सुल्तानपुर जनपद के नदी तट पर सीताकुंड में होगा फिर सोमवार को प्रतापगढ़ जनपद के बेल्हा माई शनिदेव मंदिर सिंहबेरपुर रामचौरा से प्रयागराज होते हुए चित्रकूट पहुंचेगी। यात्रा की शुरुआत झूंसी प्रयागराज के महंत ब्रह्मलीन श्री प्रभुदत्त ब्रह्मचारी द्वारा शुरू की गई थी जिसे अब निरंतर जारी

रखते हुए अयोध्या धाम के वर्तमान में छोटी छावनी के महंत नित्य गोपाल दास के सानिध्य में जारी है। कार्यक्रम के दौरान नन्दीग्राम भरतकुंड में संत परमात्मा दास बाल कथा व्यास संपूर्णानंद तिवारी शास्त्री बाबा सोमनाथ, रमाकांत पांडेय, सूर्यकांत पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत, द्वारिकापांडे, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, योगेश तिवारी, मिंटू पाण्डेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कमला शंकर पांडेय,अमित सिंह,विमल दूबे, संतोष मिश्रा, तथा बीकापुर के करहिया गांव में स्थित धांधे बाबा राम आसरे बगिया में अविनाश सिंह, देवी प्रसाद सोनी प्रधान खजुराहट ,पीतर, राजू साहू,लाल चंद्र गुप्ता,भूपति यादव, चंद्रसिंह, और अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी,राम प्रकाश सोनी, उपाध्‍यक्ष दया शंकर सोनी, संरक्षक फूलचंद सोनी तथा पत्रकार राघवेंद्र मिश्रा के पिता एवं उनका पूरा परिवार सहयोग में शामिल रहा।

Leave a Comment