समस्याओं के निराकरण हेतु राजकीय शिक्षकों ने किया बैठक

अयोध्या। रविवार अवकाश के दिन राजकीय इण्टर कॉलेज अयोध्या में एक प्रतिष्ठित ट्रस्ट द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा के उपरान्त ड्यूटी पर तैनात सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बैठक कर विद्यालय में व्याप्त व्यवस्थागत कमियों के कारण शैक्षणिक वातावरण के दुष्प्रभावित होने से उपजी समस्याओं और लगातार अवकाश के दिनों में ड्यूटी कराये जाने पर भी शासनादेशानुसार प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिकर अवकाश नहीं दिए जाने से शिक्षकों, शिक्षिकाओं में पनप रहे घोर असंतोष के समाधान के लिए परस्पर चर्चा कर अगली रणनीति पर विचार विमर्श किया, बताते चलें कि शनिवार को विद्यालय से छुट्टी के पश्चात् समस्त शिक्षिकाएं और शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या से वार्ता कर समस्या का निराकरण कराने हेतु उनके कार्यालय गये थे, परन्तु उस समय कार्यालय में जिविनि के न होने पर समस्त शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या अवनीश पाण्डेय को समस्याओं से अवगत कराया और प्रतिकर अवकाश संबंधी शासन का पत्र उन्हें सौंपा, एडीआईओएस ने शिक्षकों की नियमानुकूल मांग का समर्थन करते हुए अवकाश दिलाने का आश्वासन दिया और दूरभाष पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन कुमार तिवारी को भी अवगत कराया। फ़िलहाल अब राजकीय शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आज की बैठक में विद्यालय स्तर पर व्याप्त अव्यवस्थाओं से उच्चाधिकारियों और संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया।

इस दौरान ममता वर्मा, अनिल शर्मा, मोगीस अहमद, दुर्गावती, रवीन्द्र कुमार, एसपी पाल, आनन्द पाठक, मेवालाल चौरसिया, काशी प्रसाद, प्रदीप श्रीवास्तव, कपिल देव, नाज़मा बानो, सुषमा गुप्ता, सविता कुमारी, विमल, अनिल वर्मा, राजेश कुमार, हितेश शर्मा, अरुण सिंह, के पी सिंह, अर्चना यादव, नीरा, उषा गौतम, डाली, शिवम् सिंह , नवमी राम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी राजकीय शिक्षक संघ उ०प्र० के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने दी।

Leave a Comment