थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा पीकअप वाहन सहित 65 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

जिला देवरिया रिपोर्टर घनश्याम मणि दिनांक 20.11.2024 जनपद देवरिया

थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा पीकअप वाहन सहित 65 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

आज दिनांक 20.11.2024 को थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवपार चेरो मार्ग पर एक पीकअप वाहन न0 UP75CT3632 के साथ कुल 65 पेटी विभिन्न धारिताओं (रॉयल स्टेग 10 पेटी 375 ml, रॉयल स्टेग 37 पेटी 750 ml, रॉयल स्टेग 2 पेटी 180 ml, रॉयल चेलेंज 16 पेटी 750ml) की अवैध अग्रेंजी शराब बरामद करते हुए 01 अभियुक्त 1. देवेंद्र पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम रोहट थाना सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त, बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया ।

Leave a Comment