ओल्ड सनावरियन सोसाईटी द्वारा एनुअल क्रिकेट बैश का आयोजन

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन

ओल्ड सनावरियन सोसाईटी द्वारा एनुअल क्रिकेट बैश का आयोजन 22-24 नवंबर को मुल्लापुर स्टेडियम में देश के टाप पांच प्रतिष्ठित स्कूलों के पूर्व छात्रों की टीमें ले रही हैं भाग

सनावर, ओल्ड सनावरियन सोसाईटी (ओएसएस) द्वारा आयोजित किये जा रहे नौवें एनुअल क्रिकेट बैश (एसीबी) 2024 का आयोजन 22 नवंबर से 24 नवंबर तक चंडीगढ़ के निकट मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनैश्नल क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा। यह एक वार्षिक आयोजन है जिसमें भाग रहे देश के प्रतिष्ठित स्कूलों/कालेजों के पूर्व छात्र इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को सनावर स्थित दी लारेंस स्कूल में भाग ले रही टीमों, ओएसएस सदस्यों और स्कूल प्रबंधकों के बीच ट्राफी का अनावरण किया गया। ओएसएस प्रेजिडेंट पंकज सप्रू ने अनावरण समारोह के दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि टूर्नामेंट की मेजबानी इस वर्ष दी लारेंस स्कूल, सनावर कर रहा है जिसमें मेजबान सहित चार अन्य टीमें भाग ले रही हैं। एसीबी का पहला संस्करण 2015 में करवाया गया था जिसमें टूर्नामेंट को वर्ष दर वर्ष व्यापक रिस्पांस मिल रहा है।  दी सनावर स्कूल, लारेंस की कप्तानी आदित्य जैन करेंगे जबकि सिंधिया स्कूल, ग्वालियर की कमान कुनाल मिसरा के हाथों में हैं। वीर विक्रम यादव मायो कॉलेज, अजमेर की अगुवाई करेंगे जबकि डेली कॉलेज, इंदौर की कप्तानी तेजवीर जुनेजा करेंगें। दून स्कूल, देहरादून के कप्तान श्रीवत्स चन्द्र होंगें। सप्रू ने बताया कि हर टीम में 18 सदस्यों का स्क्वाड है जिसमें चार प्लेयर्स तीस वर्ष से कम जबकि दो प्लेयर्स पचास वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है। स्कूल /कालेज अधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट के लिये अपनी टीम भेजता है। तीन दिनों में  बीसीसीआई अम्पायर्स की देखरेख में फाइनल सहित कुल 11  टी-20  मैच खेले जायेंगें। प्रत्येक जीत पर दो अंक मिलेंगे जबकि रद्द व टाई होने पर एक एक अंक बटेंगें। लीडरबोर्ड पर टाप दो टीमों के बीच फाइनल आयोजित होगा। टूर्नामेंट के अंत में बेस्ट बेटर, बॉलर, फील्डर, विकेटकीपर के साथ साथ टूर्नामेंट आफ दी प्लेयर को भी पुरस्कृत किया जायेगा। हर मैच की अपडेट क्रिकहीरोज एप पर उपलब्ध रहेगी। टूर्नामेंट को ओएसएस के साथ दी लारेंस स्कूल, सनावर, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का समर्थन प्राप्त है जबकि अन्य स्पांसर्स में डायजियो, कोका कोला, साईना ज्यूल्स और गोपाल स्वीट्स शामिल हैं।

इससे पूर्व गुरुवार को ओएसएस और स्कूल प्रबंधकों ने भाग ले रही टीमों का स्कूल परिसर में भव्य स्वागत किया। टीमों को स्कूल का दौरा करने के बाद टीमों के कप्तानों ने वार मेमोरियल में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद स्कूल चैपल (चर्च) में आयोजित कोएर (समूह गान) में स्कूली बच्चों नें टीमों का स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के ऐतिहासिक मैदान – पीसस्टेड में स्कूल हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों और आमंत्रित अतिथियों की मौजूदगी में टीमों का परिचय और ट्राफी का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल बेंड ने अपनी प्रस्तुति भी दी। अंत में,  स्कूल हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने वोट ऑफ थैंक्स में  भाग ले रही टीमों को शुभकामनायें व्यक्त की।

Leave a Comment