शाहगढ़ तहसील के हीरापुर में 18+से 44 वर्ष तक के लोगो को कोरोंना वैक्सीन लगाई गई कोरोंना वैक्सीन केंद्र पर कोरोंना वैक्सीन लगवाने युवाओं में काफी उत्साह दिखा आज 163लोगो का पहला टीका कारण हुआ। सुपरवाइजर के.पी.असाटी और पंचायत सचिव सोभित यादव, सहायक सचिव मुकेश अहिरवार ने लोगो को वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया तथा वैक्सीन केंद्र की व्यवस्थाओ का निरीक्षण शाहगढ़ तहसीलदार के द्वारा किया गया।