नौगांव ब्लोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 18 प्लस का वेक्सिनेशन उप स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ शुरू
विधायक ने डॉ बीएमओ की मौजूदगी में उप स्वास्थ्य केन्द्र में टिंका लगवाकर ग्रामीणों को किया जागरूक ।
नौगांव । नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा 18 प्लस के कोरोना वेक्सिनेशन का कार्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों में शुरू किया गया कोरोना वेक्सिनेशन में जहा लोग बढ़चढ़ कर वेक्सिनेशन का टिंका लगवा रहे है तो वही ग्रामीण क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्दों में 18 प्लस के वैक्सिनेशन की शुरुआत सोमवार को क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगो को वेक्सिनेशन के लिए जागरूक कर प्रचार प्रसार किया साथ ही कहा कि कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन का टिंका अवश्य लगवाए ताकि इस महामारी से जंग जीती जा सके डॉ बीएमओ ने बताया कि नौगांव ब्लोक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा आज उप स्वास्थ्य केन्दों में 18 प्लस के वेक्सिनेशन की शुरुआत कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया साथ ही ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केन्द्र बिलहरी, चिरवारी,बड़ागांव सहित अन्य जगहों पर इसकी शुरूआत की गई ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को भी वेक्सिनेशन का टिंका लग सके ।
चिरवारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में विधायक ने लगवाया टिंका ।
ग्रामीण क्षेत्रों में फैले भृम और ग्रामीणों को वेक्सिनेशन के लिए जागरूक करने क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने अपने साथियों के साथ चिरवारी गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉ बीएमओ रविन्द्र पटेल की मौजूदगी में वेक्सीन का टिंका लगवाया साथ ही रणधीर, अमन गुप्ता के अलावा अन्य लोगो ने वेक्सीन लगवाकर कर ग्रामीणों का हौसला अफजाई किया विधायक को टिंका लगवाते देख ग्रामीणों भी वेक्सिनेशन के लिए जागरूक हुए इस दौरान एमपीडब्ल्यू दिलीप शुक्ला, नेपेन्द्र सिंह,रामनरेश रिछारिया, एएनएम ममता बर्मा,वीपीएम जयंती अहिरवार रणधीर सिंह,अमन गुप्ता तरुण रैकवार सहित आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही ।