झारखण्ड विधानसभा के 24 वां स्थापना दिवस

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

झारखण्ड विधानसभा के 24 वां स्थापना दिवस ।

 

हजारीबाग:लोकतंत्र के मंदिर झारखंड विधानसभा के नए भवन की खूबसूरती और विहंगम दृश्य अनोखी है। राज्य गठन के 19 साल बाद वर्ष 2019 में देश की इस पहली ई- विधानसभा का सौगात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन कर झारखंडियों को दिया गया था। वाकई लोकतंत्र के इस मंदिर की विहंगम स्वरूप को देख मन गदगद हो जाता है। इस भवन के गुंबद की ऊंचाई और बाह्य स्वरूप बेहद ही आकर्षक है। राज्य के इस सर्वोच्च सदन की कारवाई कई बार देखने का अवसर प्राप्त हुआ है ।

Leave a Comment

00:35