खबर सहारनपुर से
पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा,
एक आरोपी का आलाकत्ल लोह के दाव के साथ किया गिरफ़्तार किया
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे/ निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे का दाव, एक लूंगी व एक अंगोछा बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस वादी नरेश सैनी पुत्र फकीर चंद निवासी मौहल्ला कृष्णा कुंज सैनी डेरी के पास थाना मंडी ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि उसके मामा बहादुर सैनी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है। पुलिस ने लिखित के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। श्री मांगलिक ने बताया कि आज मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह, निरीक्षक सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक अतुल कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र दो घंटे में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी राजू उर्फ मणिनाथ पुत्र भगत साहू निवासी ग्राम मंगली नाथ थाना नवाबगंज बहराइच को बाबा लालदास बाड़ा मंदिर गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल दाव, अभियुक्त के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए। एसपी सिटी ने बताया कि दबोचे गए अरोपी राजू उर्फ मणिनाथ ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं बाबा लालदास बाड़े में मंदिर पर करीब 4-5 साल पहले आया था तभी से मैं मंदिर में रह रहा था। बहादुर मंदिर में ही रहकर अक्सर शराब पीता था तथा मीट भी खाता था। मैंने बहादुर से कई बार ऐसा करने से मना किया था परंतु वह नहीं माना। इसी बात को लेकर मेरा तीन-चाल दिन पहले बहादुर से झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत मृतक बहादुर ने मंदिर के पुरोहित से कर दी थी। वह मुझे मंदिर से निकलवाना चाहत थ। इस कारण मैं गुस्से में था और विगत रात्रि 1 बजे के करीब बहादुर ने शराब पीकर मेरे साथ गालीगलौच की थी जिस पर मैंने गुस्से में आकर दाव सं उसके सिर पर कई वार कर दिए थे जिससे बहादुर की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़