बाल्मीकि मन्दिर में गाय बांधने पर मारपीट, पुलिस ने दो को जेल भेजा
तल्हेडी बुजुर्ग गांव साखन कला के बाल्मीकि मन्दिर में गाय बांधने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गई, पुलिस ने मारपीट के आरोपियों को जेल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव साखन कला में* स्थित बाल्मीकि मन्दिर में गाय बांधने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। झगड़े की सूचना मिलते ही तल्हेडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। लेकिन जैसे ही पुलिस वापिस लोटी तो दोनों पक्षों में फिर गाली गलौज होने लगी।जिस पर मारपीट से पीड़ित *प्रमोद पुत्र सुदेश ने धीरेन्द्र व धर्मेंद्र पुत्रगण भरतु* पर मारपीट का आरोप लगाते हुए चौकी में नामजद तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की। सुचना मिलते स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची और मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध शान्तिभंग की कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़