लोकेशन – जिला सुकमा, सुनील यादव की खास रिपोर्ट
सुकमा के जंगलों में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ में 10 नक्सलियों का एनकाउंटर, भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।
एंकर : नक्सलियों के खात्मे और बस्तर से लाल लकीर मिटाने सुरक्षा बल के जवान पाताल लोक घुसकर भी करेंगे
इनका खात्मा । सुकमा बस्तर के भेजी थाने के भण्डारपदर इलाके में चली 4 घंटे की मुठभेड़ में DRG के जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया और उनके शवों के साथ सकुशल वापस लौटे हैं।
मारे गए नक्सलियों में 7 पुरुष और 3 महिला शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बल के जवान इन्हीं इलाकों में सर्चिंग पर थे। सूचना मिली थी कि नक्सलियों की बड़ी बैठक रखी गई है, जिस बैठक में उड़ीसा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के नक्सली कैडर शामिल होने वाले थे। इस सूचना पर DRG के 250 जवानों ने मोर्चा संभाला और 10 नक्सलियों को मार गिराया, इस मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों पर इनाम घोषित किया गया था। जवानों के इस साहस पर हौसला अफजाई के लिए बस्तर DIG कामलोचन्द कश्यप ने जवानों को 10 लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए 2 लाख रुपए नगद दिए।
विवो: आपको बतादें कि दशकों से भेजीपदर का इलाका नक्सलियों के कब्जे में रहा है, लेकिन अब मुख्यमार्ग से भेजी तक 4 सुरक्षा बल के कैंप और एक थाना खुल जाने से नक्सलियों के मनसूबे खत्म होने लगे हैं। किंतु नक्सली आज भी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को दर्शाते रहते हैं। इसी लाल लकीर को पार कर हमारे रिपोर्टर ग्राउंड जीरो पर
पहुंचकर इसकी रिपोर्टिंग किए । कई महीनों बाद सुकमा जिले में बड़ी मुठभेड़ को अंजाम दिया गया है, जिसमें 10 नक्सलियों को मारकर उनके शव के साथ जवान जिला मुख्यालय पहुंचे।
बाइट01 – कामलोचन्द कश्यप DIG बस्तर।