गुना जिले में आज कुल 322 मेट्रिक टन से अधिक डीएपी खाद का कराया गया वितरण

गुना जिले में आज कुल 322 मेट्रिक टन से अधिक डीएपी खाद का कराया गया वितरण

 

दिनांक 24 नवंबर रविवार को भी डीएपी खाद का कराया जाएगा वितरण

 

कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिले में डीएपी खाद का वितरण डबल लॉक सेंटर, सोसाइटीज एवं निजी समितियां के द्वारा वितरण सतत जारी है।

 

उप संचालक कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि गुना जिले में खाद वितरण केंद्रों पर डबल लॉक के सभी केन्द्रों पर 197 मैट्रिक डीएपी खाद वितरण कराया गया। गुना में निजी विक्रेताओं से 75 मेट्रिक टन और राघोगढ़ में निजी विक्रेताओं से 50 मेट्रिक टन डीएपी खाद कृषक को वितरित कराया गया। इस प्रकार जिले में कुल 322 मेट्रिक टन डीएपी खाद का वितरण किया गया l

 

कृषकों के बोनी को देखते हुए गुना नानाखेड़ी सेंटर से कल दिनांक 24 नवंबर रविवार को भी डीएपी खाद का वितरण कराया जाएगा।

 

जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के 7 डबल लॉक केंद्र से एनएफएल से प्राप्त डीएपी खाद का वितरण किया गया है। वर्तमान में जिले के 7 डबल लॉक केंद्रों पर लगभग 197 मेट्रिक टन खाद वितरित किया गया है एवं शेष 797 मेट्रिक टन DAP खाद वितरण के लिए उपलब्ध है।

 

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment