सलैया रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक के बीचों बीच फंसा ट्रक, लगभग एक घंटे तक आवागमन हुआ प्रभावित

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

सलैया रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक के बीचों बीच फंसा ट्रक, लगभग एक घंटे तक आवागमन हुआ प्रभावित, दो ट्रेन खड़ी रही स्टेशन पर

कटनी। जिले की स्लीमनाबाद तहसील छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया फाटक के रेलवे फाटक क्रमांक 1042 में रेलवे ट्रैक के बीचों बीच अचानक एक ट्रक की स्टीयरिंग टूट गई और ट्रक वही फंस गया। जिसके चलते घंटों आवागमन प्रभावित रहा। ट्रक फंसने से पान उमरिया से कटनी मार्ग बाधित रहा तो वहीं दो ट्रेन महाकौशल एवं दानापुर ट्रेन भी प्रभावित हुई। दोनों ही ट्रेनें स्लीमनाबाद स्टेशन में खड़ी रही। जब ट्रक को ट्रैक से हटाया गया तब कही जाकर आवागमन शुरू हो सका। यह घटना गत दिवस की बताई जा रही है। सुबह 9,50 से लेकर 10 ,40 तक ट्रैक पर ट्रक फसा रहा जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। गौरतलब हो कि पूर्व में सलैया फाटक रेलवे गेट का मेंटिनेंस किया गया था जिसके लिए एक सप्ताह तक चौबीसों घंटे रेलवे फाटक को बंद रखा गया था। लेकिन विभाग ने मेंटिनेंस तो कर दिया पर वाहन निकलने वाले ट्रैक पर सड़क बनाना भूल गया, जिसके कारण अचानक एक ट्रक गढ्ढे में गया और जैसे ही ट्रक को झटका लगा तुरंत ट्रक की स्टीयरिंग रॉड टूट गई। विभाग की घोर लापरवाही के चलते ये सब घटित हुआ। अगर अभी भी सुधार नहीं किया गया तो आगे भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस पूरे मामले को लेकर स्लीमनाबाद स्टेशन में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैक पर ट्रक लगभग 50 मिनट तक फसा था जिसके कारण दो ट्रेन महाकौशल एवं दानापुर स्टेशन में खड़ी रही। 50 मिनट के बाद ट्रक को ट्रैक से बाहर किया गया तब आवागमन शुरू हुआ।।

Leave a Comment