
दारू मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने ललिता कुमारी को भेंट किया दिया लहंगा
हजारीबाग:हजारीबाग लोकप्रिय सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के दारू मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा और विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू के द्वारा ललिता कुमारी,पिता सीता राम तूरी, माता सरिता देवी,ग्राम छोटका इरगा पोस्ट दारू , थाना दारू के रहने वाले को लहंगा वितरण किया गया जब लहंगा दिया गया तब ललिता कुमारी के चेहरे पर काफी खुशी थी और उन्होंने बतलाया कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा आज मुझे लहंगा दिया जा रहा है दारू प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के दारू मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने बतलाया कि यह कार्यक्रम लगातार विगत कई वर्षों से किया जा रहा है हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल जब वह विधायक थे तभी इस कार्यक्रम का शुरुआत हुआ था और यह कार्यक्रम आचार संहिता के कारण बीच में बंद था लेकिन अब यह लहंगा वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा और हर एक गरीब बच्ची को लहंगा दिया जाएगा जब लहंगा दिया जा रहा था तब ललिता कुमारी के माता-पिता के चेहरे पर खुशी आ गया और उनके माता-पिता ने मनीष जायसवाल और दारू प्रखंड के मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा के प्रति अपना आभार व्यक्त किया इस लहंगा वितरण में कई लोग मौजूद थे भारतीय जनता पार्टी के दारू प्रखंड के मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू, टेकलाल प्रसाद और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे