
लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा
संविधान व पर्यावरण कायम रखना हम सब का कर्तव्य–रेंजर शिशुपाल
संविधान दिवस पर रन फॉर कांस्टीट्यूशन का आयोजन
जतारा। संबिधान और पर्यावरण को कायम रखने की जिम्मेदारी हम सब की है क्यूंकि इन्ही से हम सब हैं। रेंजर शिशुपाल अहिरवार
संविधान दिवस के आयोजन के दौरान व्यक्त किये। 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समस्त स्टॉफ को वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराते हुए संविधान की शपथ दिलाई गई
।
संविधान की शपथ दिलाने के उपरांत रन फॉर कांस्टीट्यूशन रैली का आयोजन किया गया जो वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा से शुरू होकर बस स्टैंड जतारा, होते हुए नगरपालिका जतारा से नायक चौराहा से वापिस रेंज ऑफिस में रन फॉर कांस्टीट्यूशन रैली का समापन किया गया।
रन फॉर कांस्टीट्यूशन रैली के दौरान वन अमले के द्वारा संवैधानिक व मानवीय मूल्यों अर्थात समता स्वंतत्रता न्याय समाजिक सौहार्द एवं पर्यावरण मित्रता का संदेश आम जनमानुष को देते हुए संविधान और पर्यावरण को अक्षुण बनाए रखने की अपील की