खबर सहारनपुर से
दहेज की भेंट चढ़ी बेटी, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप
थाना जनकपुरी क्षेत्र के पुष्पांजलि विहार में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। वर्धमान कॉलोनी निवासी मेनका कश्यप, जिनका प्रेम विवाह 6 साल पहले अतुल प्रकाश से हुआ था, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई सौरभ ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने मेनका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर गोपनीय तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों का कहना है कि मेनका के पति की मृत्यु के बाद ससुराल पक्ष ने उत्पीड़न बढ़ा दिया। लड़की के परिवार को मेनका और उसकी बेटी से मिलने भी नहीं दिया जाता था। सूचना मिलने पर जब परिजन ससुराल पहुंचे, तो उन्हें मारपीट कर भगा दिया गया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक सहारनपुर ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़