EVM को लेकर शिवसेना के चौंकाने वाले आरोप,95 सीटों पर गिने और डाले गए वोटों में अंतर :-शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाते हुए कहा, क्या EVM के जरिए वोटों में छेड़छाड़ की जा रही है? उन्होंने इसे ‘व्यापक चर्चा का विषय’ बताते हुए मामले की गहराई से जांच की मांग की.प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, अगर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हो गया है तो उन्हें रोका कौन है? उन्होंने कहा कि यह सवाल भी जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है.शिव सेना सांसद ने कहा कि 95 सीटों पर डाले गए और गिने गए वोटों में अंतर है. करीब 76 सीटें ऐसी हैं जहां बताया जा रहा है कि गिने गए वोटों की संख्या डाले गए वोटों से कम है. सवाल यह उठता है कि क्या EVM को वोटों में छेड़छाड़ का माध्यम बनाया जा रहा है.विपक्ष ने यह मामला उठाकर आयोग से स्पष्टीकरण की मांग की है. यह देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है.आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई l