नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा विरुद्ध राष्ट्र व्यापी जेंडर अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया।
हजारीबाग : नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध राष्ट्र व्यापी जेंडर अभियान (25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024) के तहत आज सखी वन स्टॉप सेंटर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बताया कि हिंसा सहें नहीं आवाज उठाएं, पीड़िता नहीं संघर्षशील कहलाएँ। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान में हमारी भूमिका है कि बैठक करके लोगों के बीच जागरूकता पर चर्चा करें। उन्होंने जेंडर रिसोर्स सेंटर के कर्मियों से कहा कि अगर कोई मदद मांगे, तो उसकी सहायता कर हेल्पलाईन नम्बर साझा करें, घटना को साझा करने के लिए एक सुरक्षित माहौल दें, संघर्षशील महिला को सही जानकारी दें, ताकि वो अपना फैसला स्वयं ले सकें। साथ ही उपलब्ध सेवाओं के प्रति जागरूक रहें एवं सेवाओं तक पहुँचाने में मदद करें। उन्होंने पोक्सो एक्ट, घरेलु हिंसा अधिनियम, SHE Portal, विभिन्न हेल्प लाईन नम्बर (112, 181, 1098), सखी वन स्टॉप सेंटर एवं शक्ति सदन आदि के संबंध में क्षेत्र की महिलाओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार का आग्रह किया गया। कार्यशाला में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में *Good Touch, Bad Touch, Good Behavior* इत्यादि के बारे में आडियो एवं विडियो के माध्यम से जानकारी देने को कहा गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, विधि परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, यूनिसेफ के XISS राजनन्दिनी सहित सभी पीएलवी एवं जेंडर रिर्सास सेंटर के सदस्यगण उपस्थित थे।