सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। जिले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मीजिल्स ख्वेला अभियान 25 नवंवर से 6 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के
तहत छूटे हुए वच्चों को खसरा की वीमारी से बचाव के लिए प्रतिरक्षण किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी अश्वनी कुमार ने दी। उन्होंने वताया कि दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्र में खसरे के टीके से वंचित वच्चों को स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा बहुओं द्वारा इंजेक्शन लगाया जा रहा है। अभियान को सफल वनाने के लिए यूनीसेफ, डब्ल्यू एचओ व स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। शत-प्रतिशत वच्चों का प्रतिरक्षीकरण किए जाने के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। जनपद में 67026 घरों का सर्वे कर 01 से 02 वर्ष के 10213 व 02 से 05 वर्ष तक के 31285 वच्चों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने जनपदवासियों से वच्चों को मीजिल्स ख्वेला का टीका लगवाने के लिए अपील किया है।