आज दिनांक 01.12.2024 को हम होंगे कामयाब अभियान के तहत महिला थाना एवं थाना नानपुर के स्टाफ के द्वारा शासकीय कन्या आश्रम बेगड़ी में कक्षा पहली से 5 तक की बालिकाओं को गुड टच ,बेड टच के बारे में , लिंग आधारित घर पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में, आपात कालीन सेवा 100 डॉयल, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, फायर ब्रिगेड 101 , एमबुलेंस मेडिकल हेल्प 108 की जानकारी दी । तथा उनको किसी प्रकार की आश्रम में परेशानी हो तो उसे अपने माता-पिता को तथा हॉस्टल वार्डन को बताने के लिए समझाया गया और उनकी समस्या भी जानी बालिकाओं द्वारा भी पुलिस दीदी हमारी दोस्त हैं और हमारी मदद करती है जब भी पापा मम्मी से झगड़ा करेगें तो तो हम 100 डॉयल पर फोन लगाएंगे बताया