नर्मदापुरम के रसूलिया क्षेत्र में चला प्रशासन का बुलडोजर,क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा से पीड़ित कॉलोनी निवासियों ने की थी शिकायत।
नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट-
रसूलिया क्षेत्र के आशुतोष नगर मे वहां के रहवासियों द्वारा काफी समय से एक मुद्दे पर शिकायत की जा रही थी, आशुतोष नगर में रेलवे लाइन के निकट अवैध अतिक्रमण कर वहां पर शराब विक्रय एवं वेश्यावृत्ति जैसी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था जिससे कि मोहल्ले में आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था जिससे मोहल्ले की शांति और अनुशासन भंग होता था,जिससे आम नागरिकों, बच्चों और महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने पर, आस पास के लोगो ने प्रताड़ित होकर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एवं अन्य अधिकारियों को शिकायत कर अवगत कराया गया कि हमारे घरों के सामने विगत कुछ सालों से शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर वहां इस प्रकार के कृत्य किए जा रहे हैं, इसके बाद अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सुनील राजपूत द्वारा पुलिस बल के साथ रसूलिया के आशुतोष नगर में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से जमीदोज किया गया।