ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
जगदलपुर, 02 दिसम्बर 2024/ जिले के बकावंड विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सतोसा निवासी कृषक श्री सोमेश बघेल वर्तमान समय में हाइब्रिड बीज की जगह देशी धान की उन्नत खेती करने सहित बीज संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं खेत में नलकूप स्थापित कर ग्रीष्मकालीन मक्का की खेती से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। वे अपने दो बेटे फलेश और प्यारेलाल की मदद से खेती-किसानी को जीविकोपार्जन का बेहतर साधन बनाने की सकारात्मक सोच के जरिए सात सदस्यीय परिवार को खुशहाल बना दिए हैं। साथ ही परिवार के बच्चों की अच्छी परवरिश एवं शिक्षा पर ध्यान दे रहे हैं।
कोलावल धान उपार्जन केन्द्र में अपनी 12 एकड़ कृषि भूमि का 240 क्विंटल धान बेचने आए किसान सोमेश बघेल ने बताया कि वह आज भी देशी धान का उत्पादन को प्राथमिकता देते हैं और रोपा पद्धति से धान की पैदावार लेते हैं। यही नहीं धान की फसल में संतुलित मात्रा में उर्वरक के साथ ही गोबर खाद का उपयोग कर रहे हैं। जिससे उम्मीद के अनुरूप धान का उत्पादन मिल रहा है। वहीं ग्रीष्मकालीन मक्का की खेती में भी उर्वरक एवं गोबर खाद से अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। सोमेश ने बताया कि गत वर्ष भी करीब 200 क्विंटल धान का विक्रय उपार्जन केन्द्र में किए थे और ग्रीष्मकाल में 100 क्विंटल मक्का स्थानीय व्यवसायी को बेचे थे। अभी धान की फसल के बाद फिर से 12 एकड़ रकबे में मक्का की फसल लेने के लिए खेत की तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि खेती-किसानी की आय से परिवार का समुचित भरण पोषण कर रहे हैं और सबसे छोटा बेटा हलेश्वर को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 6 वीं पढ़ा रहे हैं। सोमेश ने राज्य सरकार की समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की नीति और धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए टोकन, बारदाना, तौल की व्यवस्था इत्यादि की सराहना की और सोमवार को धान खरीदी केन्द्र के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री हरिस एस से चर्चा करते हुए किसानों के लिए की गई अच्छी व्यवस्थाओं के लिए आभार जताया। वहीं राज्य सरकार की किसान हितैषी नीति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।