नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
केऔसुब ईकाई सीआईएसएफ बल के 20 सदस्यों ने रक्तदान किया
हजारीबाग : एनटीपीसी कॉल माइनिंग प्रोजेक्ट के द्वारा सोमवार के दिन एनटीपीसी – सीएमपी हजारीबाग के अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोेजन किया गया।प्रबंधन के अनुरोध पर केऔसुब इकाई एनटीपीसी-सीएमपी हजारीबाग में सहायक कमांडेड नवीन राजा के नेतृत्व में सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर में सीआईएसएफ बल के कुल 20 सदस्यों ने रक्तदान कर एक मिसाल कायम किया।इस मौके पर सहायक कमांडेंट नवीन राजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान करने से शरीर फुर्तीला एवं स्वस्थ बना रहता है।