नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने से दो कृषकों का पुआल जलकर हुआ राख
हजारीबाग :दारू थानांतर्गत प्रायः सभी गावँ में बिजली की तार की लचर व्यस्था देखी जा रही है। इससे जहां एक ओर बिजली आपूर्ति की समस्या होती ही है वहीं थानाक्षेत्र बिजली की शार्ट सर्किट से दो कृषक का पुआल जल कर राख हो गया। पहली घटना रविवार को घटी ।यह घटना तब घटी जब जबरा निवासी कुणाल ठाकुर अपने खलिहान से ट्रेक्टर मे पुआल लादकर अपना घर ला रहा था। रास्ते मे बिजली की लूज तार में सट जाने से स्पार्क होने से आग लग गई।ग्रामीणों की सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया गया। दूसरी घटना मंगलवार की रात्रि में बसोबार में घटी। यहां रात्रि के करीब आठ बजे बिजली की शार्ट सर्किट होने से विजय कुमार व धनेश्वर महतो के खलिहान में रखा पुआल में आग लग गया। जब तक कृषक व गावँ वालों आग लगने की भनक लगी तब तक आग पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इसकी घटना ग्रामीणों के द्वारा थाना प्रभारी सफीक खान को दिया। घटना की सूचना पाते ही थानाप्रभारी ने दल बल के साथ पहुंचकर अग्निशामन को फोन कर बुलाया। अग्निशमन दल पहुंचकर आग पर काबू बताया। भुक्तभोगी विजय कुमार व धनेश्वर महतो बताया कि पुआल के साथ धान भी जलकर राख हो गया।इससे घटना से लगभग 500000 रुपए की क्षति हुई।